Monday, 10 February 2020

Parasite: पढ़‍िए उस फिल्‍म की पूरी कहानी जिसने ऑस्‍कर में धमाल मचा दिया

पैरासाइट' पहली एशियन फिल्म है जिसे ऑस्‍कर में बेस्‍ट फ‍िल्‍म अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस फिल्‍म का प्रीमियर 2019 के कान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में भी हुआ था। Parasite को साउथ कोरिया के सिनेमाई इतिहास में सबसे बेहतरीन फिल्‍मों में गिना जा रहा है। इस फिल्‍म ने साउथ कोरिया में 167.6 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है।

साउथ कोरियन फिल्‍म 'पैरासाइट' ने धमाल मचा दिया है। इस फिल्‍म को 'ऑस्‍कर 2020' में 'बेस्‍ट फिल्‍म' साहित 4 अवॉर्ड्स मिले हैं। Bong Joon-ho के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म को 'बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले', 'बेस्ट डायरेक्टर' और 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर' कैटिगरी में भी ऑस्कर मिला है। 'पैरासाइट' पहली एशियन फिल्म है जिसे इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस फिल्‍म का प्रीमियर 2019 के कान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में भी हुआ था। Parasite को साउथ कोरिया के सिनेमाई इतिहास में सबसे बेहतरीन फिल्‍मों में गिना जा रहा है। इस फिल्‍म ने साउथ कोरिया में 167.6 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है।
अब तक विदेशी फिल्‍में नहीं रहींं ज्‍यादा सफल
पैरासाइट' में Song Kang-ho, Lee Sun-kyun, Cho Yeo-jeong, Choi Woo-shik, और Park So-dam मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं। दिलचस्‍प बात यह है कि इससे पहले विदेशी भाषा वाली फिल्में ऑस्कर में बहुत ज्यादा सफल नहीं रही हैं। इससे पहले 'डिवोर्स इटालियन स्टाइल', 'अ मैन एंड ए वुमन' और 'टॉक टू हर' जैसी फिल्में भी ऑस्कर अपने नाम कर चुकी हैं।

गरीबी, अमीरी और अध‍िक की चाहत वाली कहानी
पैरासाइट' की कहानी कोरिया में रहने वाले एक गरीब और एक उच्च वर्गीय परिवार की है। पैरासाइट एक ब्लैक कॉमेडी है, जिसमें सोशल स्टेट्स के साथ ही अध‍िक की चाहत और विलासपूर्ण जीवन के बीच के अंतर को खूबसूरती से दिखाया गया है। पढ़‍िए फिल्‍म की पूरी कहानी-
किम परिवार एक छोटे से सेमी-बेसमेंट अपार्टमेंट में रहता है। परिवार में पिता Ki-taek हैं। मां Chung-sook, बेटी Ki-jeong और बेटा Ki-woo. परिवार के सभी चार लोग टेम्‍पररी जॉब्‍स करते हैं। आमदनी कम है। एक दिन डिनर करते वक्‍त उनके घर Min-hyuk आता हैं। वह की-वू का अच्‍छा दोस्‍त है। Min-hyuk विदेश पढ़ने जाने की तैयारी कर रहा है। डिनर के बाद की-वू और मिन ड्रिंक के लिए बाहर जाते हैं। मिन यहां की-वू से कहता है कि उसे एक पड़ोस के अमीर पार्क फैमिली के यहां नौकरी करनी चाहिए। उन्‍हें बेटी को पढ़ाने के लिए ट्यूटर की जरूरत है।
मिन कहता है कि वह यूनिवर्सिटी के किसी और दोस्‍त पर भरोसा नहीं कर सकता और इसलिए यह जिम्‍मेदारी की-वू को सौंपना चाहता है। पार्क फैमिली अपनी बेटी Da-hye के लिए किसी यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट पर ही भरोसा करेगी। कहानी में दिलचस्‍प मोड़ आता है और किम परिवार के सभी चार सदस्‍य धीरे-धीरे पार्क फैमिली में नौकरी के लिए जुगाड़ निकालने लगते हैं। ये चारों खुद को हाइली क्‍वालिफाइड बताते हैं, जो कि झूठ है। की-वू ट्यूटर बन जाता है। वह Da-hye से रोमांस भी करने लगता है।
की-वू की बहन Ki-jeong खुद को आर्ट थेरेपिस्‍ट बताकर नौकरी पा लेती है। वह पार्क फैमिली के बेटे Da-song की थेरेपिस्‍ट बन जाती है, जो थोड़ा अजीब और अस्‍थ‍िर है। Ki-jeong मिस्‍टर पार्क की कार की पिछली सीट में अपना अंडरवि‍यर रख देती है। Ki-jeong पार्क से यह कहकर ड्राइवर को निकलवा देती है कि वह कार की पिछली सीट पर किसी लड़की के साथ शरीरिक संबंध बना रहा था। की-वू के पिता Ki-taek घर में ड्राइवर बनकर आ जाते हैं। मां Chung-sook हाउसकीपर के तौर पर पार्क फैमिली को जॉइन करती है। इस तरह पूरा किम परिवार, मिस्‍टर पार्क के यहां नौकरी करने लगता है।
इस बीच पार्क फैमिली एक कैम्‍प‍िंग ट्र‍िप प्‍लान करती है और छुट्टियों पर चली जाती है। किम परिवार अब लग्‍जरी सुविधाओं से सजे बड़े से घर में अकेला है। पार्क फैमिली के जाते ही घर की पुरानी हाउसकीपर Moon-gwang सामने आ जाती है। वह खुलासा करती है कि घर में एक छिपा हुआ रास्‍ता है, जो घर के नीचे बने एक बंकर में पहुंचता जाता है। मून किम के परिवार को बताती है कि वह और उसका पति 4 साल तक उस बेसमेंट वाले घर में छ‍िपकर रहे हैं, क्‍योंकि कर्जदार उन्‍हें परेशान कर रहे थे
इस बीच मून को किम परिवार की सच्‍चाई का पता चलता है। वह धमकी देती है कि पार्क फैमिली को वह सारी सच्‍चाई बता देगी कि चारों का आपस में रिश्‍ता है। मून शर्त रखती है कि यदि किम परिवार उसके रहस्‍य का खुलासा नहीं करते हैं तो वह चुप रहेगी। दोनों परिवारों के बीच झगड़ा होने लगता है
इस बीच मौसम खराब होने की वजह से किम परिवार जल्‍द ही छुट्टियों से लौट आता है। लेकिन इस बीच मून और उसके पति की किम परिवार से लड़ाई हो रही है। किम परिवार के चारों सदस्‍य दोनों पति-पत्‍नी को घायल कर देते हैं और बांधकर बेसमेंट में बंद कर आते हैं। मिस्‍टर पार्क और उनकी फैमिली घर लौटती है। Chung-sook खाना पकाती है और डिनर सर्व करती है। इस दौरान वह बताते हैं कि उनके बेटे Da-song ने कुछ साल पहले एक भूत देखा था, जिसके बाद से वह अजीब बर्ताव करने लगा है।। 
शहर में आंधी और बाढ़ आती है। पूरा घर पानी से भर जाता है। पार्क घर की हालत के लिए सबको फटकार लगाते हैं। स्‍थ‍िति नियंत्रण में आने के बाद मिस्‍टर पार्क अपने बेटे के जन्‍मदिन पर पार्टी की घोषणा करते हैं। किम परिवार के चारों लोग भी पार्टी में मौजूद हैं। इस दौरान की-वू घर के नीचे बने बंकर में जाता है। लेकिन देखता है कि मून की मौत हो चुकी है। मून का पति Geun-sae की-वू पर हमला करता है और वहां से भाग निकलता है।
Geun-sae अपनी पत्‍नी की मौत का बदला लेना चाहता है और रसाई में रखे चाकू से Ki-jeong के सीने में सब के सामने खंजर घोंप देता है। अफरा-तफरी मच जाती है। इस माहौल में Ki-taek भी मिस्‍टर पार्क से गुस्‍सा है। वह लगातार श‍िकायतों से परेशान है और मिस्‍टर पार्क का खून कर देता है।
अब कुछ हफ्तों बाद की कहानी दिखाई जाती है। की-वू अब ठीक है। वह मून के पति के हमले की वजह से कोमा में चला गया था। की-वू और उसकी मां पर फ्रॉड का आरोप लगा है। जबकि उसकी बहन Ki-jeong घायल होने और चोट लगने की वजह से मर गई है। पिता Ki-taek पर मिस्‍टर पार्क के खून का इल्‍जाम है और वह फरार है।
मिस्‍टर पार्क का घर एक जर्मन परिवार को बेच दिया गया है। की-वू को उसके फरार पिता का संदेश मिलता है। Ki-taek ने मेसेज में लिखा है कि वह अभी भी उसी बंकर में छ‍िपकर रह रहा है। की-वू अपने पिता को चिट्ठी लिखता है कि एक दिन वह खूब पैसे कमाएगा और यह आलीशान बंगला खरीदेगा। वह वादा करता है कि एक दिन परिवार को मिलाकर रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Thank you❤

GST IN INDIA 🇮🇳

भारत में आम आदमी और जीएसटी भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 1 जुलाई 2017 से लागू हुआ। इसे स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा कर सुधार माना जाता ह...