Monday, 16 January 2023

Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है



chat gpt क्या है और काम कैसे करता है | 

Chat GTP Kya Hai In Hindi:

Chat GPT, 30 नवम्बर 2022 को लांच हुआ और तब से ही यह चर्चा में बना हुआ है. हर व्यक्ति और एक्सपर्ट Chat GPT पर अपनी – अपनी राय रख रहा है. किसी का कहना है कि Chat GPT के आने से इंसानी नौकरियां खत्म हो जायेंगीं तो कई सारे लोग मान रहे हैं कि यह कई सॉफ्टवेयर, गूगल जैसे सर्च इंजन को Replace कर देगा. आखिर Chat GPT की सच्चाई क्या है और विशेषज्ञों के इन दावों में कितनी मजबूती है, हम आज के इस आर्टिकल में समझने की कोशिस करेंगें.

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Chat GPT क्या है, यह काम कैसे करता है, Chat GPT के फायदे और नुकसान क्या हैं तथा Chat GPT से जुड़े सभी सवालों, जो आजकल चर्चा में बने हुए हैं, के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.


Chat GPT को OpenAI के द्वारा Develop किया गया है जो कि गूगल सर्च इंजन की तरह काम करता है. लेकिन इसका जवाब देने का तरीका गूगल से काफी अलग है. एक ओर गूगल जहाँ आपको किसी भी Query के जवाब में अनेक सारी वेबसाइटों के लिंक देता हैं, वहीँ दूसरी ओर Chat GPT आपके सवाल का सीधा जवाब देता है.

आप किसी भी सवाल को Chat GPT से पूछ सकते हैं, यह उस सवाल का विस्तृत जवाब आर्टिकल के रूप में आपको दिखाता है. Chat GPT को विस्तार से समझने के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिये.


Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है -
तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं 

Chat GPT जिसका फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer (चैट जनरेटिव प्री – ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर) होता है, यह OpenAI के द्वारा Develop किया गया एक Chatbot है, जो कि Artificial Intelligence पर काम करता है. 


Chat GPT से आप टेक्स्ट फॉर्म में बात कर सकते हैं और अपने सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं. वर्तमान समय में यह केवल इंग्लिश भाषा को सपोर्ट करता है. आपके जो भी सवाल हैं उसे आप Chat GPT से लिखकर पूछ सकते हैं, इसके बाद Chat GPT आपको उस सवाल का विस्तृत जवाब दे देता है.

Chat GPT से आप जब भी कोई सवाल पूछते हैं तो यह गूगल की भांति हजारों वेबसाइट की लिंक नहीं देता है बल्कि यह यूजर को उसके सवाल का सीधा जवाब देता है. Chat GPT आपको छुट्टी की एप्लीकेशन, निबंध, YouTube विडियो स्क्रिप्ट, कवर लैटर, बायोग्राफी आदि लिख कर दे सकता है.

Chat GPT, OpenAI के GPT-3.5 समूह के भाषा मॉडल में एक मॉडल का एक संशोधित संस्करण है.


Chat GPT की शुरुवात Sam Altman नाम के व्यक्ति ने साल 2015 में Elon Musk के साथ मिलकर की थी, तब यह एक Non – Profit कंपनी थी. कुछ समय बाद एलोन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था.

इसके बाद बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने Chat GPT में निवेश किया, और 30 नवम्बर 2022 को Chat GPT को एक प्रोटोटाइप के रूप में लांच किया गया. OpenAI के CEO Sam Altman के अनुसार Chat GPT ने 1 सप्ताह से कम समय के अन्दर 10 मिलियन यूजर तक पहुँच बना ली है.

Chat GPT काम कैसे करता है?
Chat GPT के काम करने के तरीके को समझने के लिए हम इसके फुल फॉर्म को समझ लेते हैं.

Generative का मतलब होता है जनरेट करने वाला या बनाने वाला.
Pre-Trained का मतलब है जो पहले से ही ट्रेन है और इसे ट्रेन करने की जरुरत नहीं है.
Transformer का मतलब होता है ऐसा मशीन लर्निंग मॉडल जो दिए गए टेक्स्ट को समझ लेता है.
Chat GPT को पहले से ही Train किया गया है, और इसे ट्रेन करने के लिए इसमें सार्वजनिक रूप से मौजूद डेटा इस्तेमाल किया गया है. आप Chat GPT से जो भी सवाल पूछते हैं वह अपने इसी डेटा बेस से खोजकर आपके सामने सही भाषा में आर्टिकल के रूप में प्रस्तुत करता है. 

Chat GPT की विशेषतायें 

Chat GPT की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं – 

Chat GPT आपके सवाल के विस्तृत जवाब आर्टिकल के रूप में प्रदान करता है.
कंटेंट जनरेट के लिए Chat GPT का इस्तेमाल किया जा सकता है.
अपने किसी भी सवाल का जवाब रियल टाइम में प्राप्त कर सकते हैं. 
Chat GPT का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं.
आप निबंध, एप्लीकेशन, बायोग्राफी आदि Chat GPT के द्वारा लिख सकते हैं.
Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें?
Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें अपने अकाउंट बनाना पड़ता है, इसके बाद आप Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं. वर्तमान समय में आप Chat GPT का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं, लेकिन भविष्य में यह सर्विस पेड हो सकती है.

Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें

स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने वेब ब्राउज़र में Chat.Openai.Com वेबसाइट को ओपन करें.
स्टेप 2 – यहाँ पर आपके सामने 2 ऑप्शन आयेंगें Login और Sign Up का, आपको Sign Up पर क्लिक कर लेना है.
स्टेप 3 – आप Chat GPT में ईमेल एड्रेस, माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट या फिर Gmail ID के द्वारा अकाउंट बना सकते हैं. Gmail ID से Chat GPT में अकाउंट बनाने के लिए आप Continue With Google पर क्लिक करें.
स्टेप 4 – जिस जीमेल आईडी के द्वारा आप Chat GPT में अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिये.
स्टेप 5 – इसके बाद आपको अपना नाम Chat GPT में इंटर करना है और फिर अपने फोन नंबर इंटर करके Continue पर क्लिक कर लेना है.
स्टेप 6 – आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP इंटर करके Verify करवा लीजिये.
स्टेप 7 – फोन नंबर Verify करवाते ही आपका अकाउंट Chat GPT में सफलतापूर्वक बन जायेगा और फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Chat GPT के फायदे
Chat GPT को इस्तेमाल करने के अनेक सारे फायदे यूजर को मिलते हैं जैसे कि 

Chat GPT यूजर के सवाल का सीधा और विस्तृत जवाब देता है.
गूगल की भांति यूजर को जवाब ढूंढने के लिए अलग – अलग वेबसाइटों को विजिट नहीं करना पड़ता है.
आप Chat GPT को बता सकते हैं कि आप अपने सवाल के जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं. 
आप बिल्कुल फ्री में Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Chat GPT के नुकसान
Chat GPT के फायदों के साथ अभी इसमें काफी कमियां भी हैं जैसे कि – 

Chat GPT के पास सीमित डेटा है.
बहुत सारे ऐसे सवाल हैं जिनका Chat GPT सटीक जवाब नहीं देता है.
फिलहाल Chat GPT केवल English भाषा को समझता है और उसी में जवाब देता है.
Chat GPT की ट्रेनिंग 2022 के शुरुवात में ख़त्म हो गयी थी, इसलिए आपको इसमें इसके बाद की घटनाओं की सही जानकारी नहीं मिल पायेगी.
Chat GPT केवल Research Period तक ही फ्री में Available है, इसके बाद आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए चार्ज देना पड़ेगा.
क्या Chat GPT गूगल को Replace कर सकता है?
वर्तमान की बात करें जो Chat GPT गूगल को Replace नहीं कर सकता है क्योंकि इसके पास बहुत ही सीमित जानकारी है, और यह ज्यादा विकल्प नहीं देता है. Chat GPT उतना ही जवाब आपको दे सकता है जितना कि इसे ट्रेन किया गया है.

इसके विपरीत लेकिन गूगल के पास डेटा का विशाल भण्डार है आपको हर प्रकार की जानकारी गूगल पर मिल जायेगी. साथ ही गूगल यूजर के सवाल के लिए कई विकल्प देता है जैसे आर्टिकल, वेबसाइट, विडियो, इमेज, न्यूज़ आदि.


इसके अलावा Chat GPT आपके द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के भी सटीक जवाब नहीं देता है, जबकि गूगल के पास User Intent जैसे एडवांस अलोरिथ्म हैं जिनकी मदद से गूगल यह समझ सकता है कि यूजर की Query करने के पीछे का इरादा क्या है.

इन सब कारणों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि फिलहाल तो Chat GPT के पास गूगल को Replace करने की योग्यता नहीं है.

क्या Chat GPT से नौकरियां ख़त्म हो जायेंगीं?
टेक्नोलॉजी में कैलकुलेटर से लेकर कंप्यूटर तक सभी ने समय – समय पर इंसानों की नौकरियां ख़त्म की हैं, इसलिए कई सारे लोगों का मानना यह भी है कि Chat GPT के आने से कई सारे लोग अपनी नौकरियों से हाथ धो बैठ सकते हैं.

देखा जाय तो अभी Chat GPT से कोई इंसानी नौकरी खतरे में नहीं है, क्योंकि इसके द्वारा दिए जाने वाले जवाब सटीक नहीं होते हैं लेकिन हो सकता है आने वाले कुछ सालों में जब Chat GPT को अपडेट करके अधिक एडवांस बनाया जायेगा तो यह कई सारी इंसानी नौकरियों को खत्म कर देगा.

अगर Chat GPT को अधिक एडवांस बनाया जाता है तो यह ऐसे नौकरियों को ख़त्म कर सकता है जिसमें सवाल – जवाब का काम होता है. जैसे कस्टमर केयर, कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने वाले अध्यापक आदि.


FAQs: Chat GPT Kya Hai In Hindi 
Chat GPT क्या है?
Chat GPT एक Chatbot है जो कि यूजर के सवालों का सीधा जवाब देता है.

Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है?
Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer होता है.

Chat GPT को किसने बनाया है?
Chat GPT को Open AI कंपनी के द्वारा बनाया गया है और इसे 30 नवम्बर 2022 को रिलीज़ किया गया.

क्या Chat GPT गणित के सवालों को हल कर सकता है?
अभी Chat GPT को इस प्रकार की ट्रेनिंग नहीं मिली है, इसलिए यह गणित के सवालों को हल नहीं कर सकता है.

क्या Chat GPT हिंदी भाषा को समझता है?
फिलहाल Chat GPT केवल इंग्लिश भाषा को समझता है, अभी यह हिंदी या अन्य देशों की भाषाओं को समझने में असमर्थ हैं
अंतिम शब्द –
 Chat GPT क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
हालाँकि Chat GPT को Develop कर तो लिया गया है लेकिन यह अभी गूगल के जितना एडवांस नहीं है, लेकिन भविष्य में इसमें और भी संसोधन करके अपडेट किया जायेगा, और माइक्रोसॉफ्ट जैसे कंपनी ने अपने सर्च इंजन को बेहतर बनाने के लिए इसमें निवेश भी किया है. आने वाले कुछ समय में Chat GPT के उपयोग में बढ़ोतरी होगी.

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Chat GPT क्या है के बारे में कम्पलीट जानकारी प्रदान की है, हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढने के बाद आप Chat GPT को अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें. आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करें और अपने दोस्तों को भी Chat GPT के बारे में बतायें. 

Leave a Comment

Sunday, 1 January 2023

साल 2022 की महत्वपूर्ण घटनाएं

 Major Happenings in 2022
इस दुनिया में हर दिन, हर घंटे और हर सेकंड कुछ न कुछ घटता रहता है. लेकिन, इतिहास के पन्नों में हर चीज़ दर्ज नहीं हो जाती, जिसे आगे आने वाली पीढ़ी जान सके, पढ़ सके और उसे समझ सके. अनगिनत घटनाओं में कुछ ही ऐसी घटनाएं ( होती हैं, जिन्हें इतिहास के पन्नों में ख़ास जगह मिल जाती है. चूंकि 2022 ख़त्म होने वाला है और नया साल आने वाला है, तो क्यों न इस वर्ष विश्व भर में घटी कुछ चुनिंदा महत्वपूर्ण घटनाओं पर नज़र मार ली जाए. 

हमारे साथ जानिए 2022 में घटी उन घटनाओं (Most Significant World Events in 2022 in Hindi) के बारे में जो अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी हैं.
1. Queen Elizabeth II का निधन
 70 साल के शासन के बाद यूनाइटेड किंगडम और 14 अन्य राष्ट्रमंडल क्षेत्रों की रानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 8 सितंबर को दुनिया को अलविदा कहा.  

2. रूस का यूक्रेन पर आक्रमण
 24 फ़रवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन के साथ चल रहे तनाव के बीच यूक्रेन पर आक्रमण किया. वहीं, इसने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप के सबसे बड़े शरणार्थी संकट को जन्म दिया है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) के कार्यालय ने 18 दिसंबर 2022 तक यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के दौरान कुल 6,826 नागरिकों की मौत की पुष्टि की. उनमें से 428 बच्चे थे. इसके अलावा, 10,769 लोग घायल हुए. 

3. ऋषि सुनक का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनना
 भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने इतिहास बनाते हुए ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का पद संभाला. ऋषि सुनक पहले ऐसे भारतवंशी हैं, जिन्होंने यूके सरकार का सबसे बड़ा पद संभाला है.  

4. दीपिका पादुकोण का फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च करना
 बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कतर में आयोजित हुए FIFA World Cup 2022 की ट्रॉफ़ी लॉन्च की. इसी के साथ वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं.
5-England का T20 world Cup 🏆⚽ जीतना
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर 13 नवंबर 2022 को T20 World Cup का ख़िताब अपने नाम किया. 

6. Argentina का फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप जिताना
अर्जेंटीना ने लुसैल (कतर) में आयोजित हुए Qatar World Cup में 3-3 से ड्रॉ के बाद पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर अपना तीसरा विश्व कप ख़िताब जीता. 

7. स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन
इसी वर्ष 6 फ़रवरी को भारत की गौरव स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 वर्ष में निधन हुआ.
8- Cambridge University में पढ़ रहे भारतीय छात्र Rishi Rajpopat ने उस 2500 साल पुरानी संस्कृत पहली को सुलझाया, जिसे 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व से कोई भी विद्वान सुलझा नहीं पाया था. Rishi Rajpopat ने भाषाविज्ञान के जनक माने जाने वाले आचार्य ‘पाणिनि’ द्वारा सिखाए गए एक नियम को डिकोड किया है. 

9-जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन
इसी साल 8 जुलाई को जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की जापान के ‘नारा’ शहर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. उन पर गोलियां तब बरसाई गई, जो वो चौक पर भाषण दे रहे थे.
10- राजपथ का नाम ‘कर्तव्य पथ’ होना
 भारत के विभिन्न शहरों, रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की रेस में इसी साल दिल्ली के राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ कर दिया गया. ये भी अपने आप में एक बड़ी घटना है.
11- Droupadi Murmu का राष्ट्रपति बनना
इस वर्ष पहली महिला आदिवासी और सबसे युवा राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू. सीजेआई एन. वी. रमणा ने उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई थी.
12-भारत ने जीता Blind T20 World Cup
भारतीय क्रिकेट टीम ने Blind T20 World Cup जीत लिया है. 7 दिसंबर को बेंगलुरु के M. Chinnaswamy Stadium में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 120 रन से हराकर ये ख़िताब अपने नाम कर लिया. वहीं, इससे पहले भारत ने 2012 और 2017 में Blind T20 World Cup जीता था.

13-सरगम कौशल ने जीता Mrs World 2022 का ख़िताब
Mrs World 2022 का ख़िताब जम्मू-कश्मीर की रहने वाली सरगम कौशल ने अपने नाम किया है. भारत ने ये ख़िताब 21 साल का बाद अपने नाम किया है. वहीं, सरगम कौशल इससे पहले Mrs India का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है.


👍

Pushpa 2 Movie Review and release LIVE Updates: Will Allu Arjun and Sukumar's reunion break all records for an Indian film?

'Pushpa 2: The Rule' aka 'Pushpa 2': Will Allu Arjun and Sukumar's reunion break all records for an Indian film? Pushpa ...